
जालंधर 5 अप्रैल (जसविंदर सिंह आजाद)- पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के बुलावे पर हंस राज महिला महा विद्यालय के अध्यापकों ने अपनी जायज़ मांगो के लिए डीएवी मैनेजमेंट कमेटी के विरूद्व रोष प्रदर्शन किया! एचएमवी यूनिट की प्रधान डॉ. आश्मीन कौर ने बताया कि अध्यापकों की मांगो को डीएवी मैनेजमेंट की ओर से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है! टीचरों की प्रमोशन के केस अनदेखे किये जा रहे है! कई कॉलेज वित्तीय समस्या से जूझ रहे है! डीएवी मैनेजमेंट को बार बार लिखने के बाद भी पीसीसीटीयू को कोई जवाब नहीं मिल रहा! इसलिए मजबूरन यूनियन को यह कदम उठाना पड़ रहा है!
यूनिट की सचिव डॉ. शालू बत्तरा ने बताया कि पीसीसीटीयू की ओर से आने वाले हर एक्शन प्लान की पालना की जाएगी ! उन्होंने कहा कि एसोसिएट प्रोफेसर के ग्रेड के लिए इंटरव्यू पिछले कई सालों से नहीं हुए जिससे टीचरों को कितना वित्तीय नुक्सान झेलना पड़ रहा है! इसके अतिरिक्त पिछली बार एसोसिएट बने टीचरों की बकाया राशि का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है! यूनिट के वाईस प्रेजिडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि टीचरों के किसी भी मुद्दे पर मैनेजमेंट ध्यान नहीं दे रही !
टीचरों का मनोबल बनाये रखने के लिए उनकी सुनवाई होना जरुरी है! यूनिट की जॉइंट सचिव डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि मैनेजमेंट को स्टाफ की मांगों पर जल्द ही ध्यान देने की जरुरत है! दो पीरियड के धरने के दौरान यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित थे!