जालंधर बाला जी क्रिकेट क्लब ने लुधियाना लाइंस को 3_0 से हराकर श्रृंखला जीती

  • By admin
  • March 17, 2023
  • 0
क्रिकेट क्लब

जालंधर 17 मार्च (जसविंदर सिंह आजाद)- जालंधर लाड़ोवाली रोड ग्राउंड में लुधियाना लाइंस और जालंधर बालाजी क्रिकेट क्लब में तीन मैचों की श्रृंखला खेली गई जिसमें बालाजी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह श्रृंखला 3_ 0 से जीत ली। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा व वार्ड नं 51 इंचार्ज युवा नेता दीपक कुमार ने जीतने वाली टीम को शुभकामनाएं दी और ₹11000 राशि इनाम में दी और दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को ₹3100 की राशि इनाम में दी। इस मौके पर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल जीनगर के प्रधान गोपाल चायल सुरेश चायल मोनू अरोड़ा व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *