
जालंधर 1 अप्रैल (जसविंदर सिंह आजाद)- पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के बुलावे पर हंस राज महिला महा विद्यालय के अध्यापकों ने अपनी जायज़ मांगो के लिए काले बैज लगाकर रोष प्रदर्शन किया!
लोकल यूनिट की प्रधान डॉ. आश्मीन कौर ने बताया कि अध्यापकों की मांगो को डीएवी मैनेजमेंट की ओर से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है! टीचरों की प्रमोशन के केस अनदेखे किये जा रहे है! सैलरी ग्रांट रिलीज़ न होने के कारण कई कॉलेज वित्तीय समस्या से जूझ रहे है!
डीएवी मैनेजमेंट को बार बार लिखने के बाद भी पीसीसीटीयू को कोई जवाब नहीं मिल रहा! इसलिए मजबूरन यूनियन को यह कदम उठाना पड़ रहा है! यूनिट की सचिव डॉ. शालू बत्तरा ने बताया कि पीसीसीटीयू की ओर से यह एक्शन प्लान अगले दस दिन तक चलता रहेगा! यूनिट के सभी सदस्यों ने काले बैज लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करके अपनी मांगे रखी!